राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नीत (NDA) सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न देने की मांग की है। जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया समाजवाद के प्रतीक के रूप में जाने गए। जेडीयू का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों को मिलकर इसे अंजाम देना चाहिए। केसी त्यागी ने कहा कि वर्तमान सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर डॉ. राम मनोहर लोहिया को स्मरण किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोहिया के बताए हुए जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा करने की बात भी कही है।
बता दें कि 12 अक्टूबर को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है। जेडीयू ने इस मौके पर लोहिया को भारत रत्न देने की घोषणा करने की मांग की है। जेडीयू की इस मांग को आने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अभी लगभग 15 महीने बचे हैं। लेकिन राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इसके लिये तैयारी अभी से शुरू कर दी है। पार्टी ने चुनाव के लिए अब नया नारा तैयार कर लिया है और यह नारा है ‘क्यूं करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार।’ इस नारे को जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह ने दिया है, जिसे पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया है। इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार हैं’ का नारा दिया था। जेडीयू का मानना है कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नही हैं।